ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सदर अस्पताल में खुला डे केयर केंद्र व मॉडल टीकाकरण एवं एएनसी केंद्र

मंत्री दीपक बिरुवा और उपायुक्त ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन


चाईबासा। सदर अस्पताल में शनिवार को डे केयर सेंटर व मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा एवं उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरूआ ने क्षेत्र के लोगों के लिए एक डे केयर व मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र अस्पताल खोलने की पहल को स्वीकार किया और उम्मीद जताई कि अस्पताल सभी की जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों को मानवता के लिए अपनी सेवा प्रदान करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही मरीजों की जरूरतों को सबसे पहले और उनके ध्यान के केंद्र में रखने के लिए उनकी सराहना की। डे केयर सेंटर व मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्देश्य लोगों की जरूरतों को पूरा करना है, जो अपने किसी भी बीमारी, पुरानी बीमारियों सहित अन्य के लिए चिकित्सा परामर्श के लिए आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button