सदर अस्पताल- चाईबासा स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के निमित्त मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशन पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल की अध्यक्षता में सदर अस्पताल- चाईबासा स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के निमित्त मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुंदर मोहन सामढ़, आरडीडी डॉ विजय कुमार तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व टीबी चैंपियन के द्वारा भाग लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत सरकार द्वारा जनमानस के लिए उपलब्ध निःशुल्क सुविधा के व्यापक प्रचार-प्रसार के तदर्थ टीबी बीमारी, लक्षण, जांच, दवा की अवधि, निक्षय पोषण योजना, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं टीवी मुक्त पंचायत अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के प्रति मीडिया के परस्पर सहयोग हेतु आभार जताते हुए कहा गया कि जिला अंतर्गत आधिकाधिक लोगों को सरकार की योजना के बारे में अवगत करवाया जाना है, ताकि हम सभी टीबी मुक्त पंचायत अभियान को
सार्थक बना सकें और निर्धारित 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो। कार्यशाला में बताया गया कि अभियान तहत जिला अंतर्गत चार पंचायत को लक्षित किया गया है। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित टीबी चैंपियन (वैसे टीवी पीड़ित व्यक्ति जिन्होंने अपने दवाई का कोर्स पूरा कर टीबी को हराया है।) के द्वारा अपने-अपने अनुभव को साझा किया गया।