FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सत्यम संजीवन ट्रस्ट के समर कैंप के चौथे दिन बच्चों ने सीख आर्ट और क्राफ़ट

जमशेदपुर । जेम्को मिश्रा बागान गुरुद्वारा लाइन में उपस्थित समुदायिक भवन में सत्यम संजीवन ट्रस्ट का 6 दिनों का समर कैंप का चौथा दिन है।
सत्यम संजीवन ट्रस्ट के समर कैंप में बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट सीखा बच्चों को छोटे-छोटे बेकार की वस्तुएं चीजों से प्राप्त करना एवं फोटो फ्रेम बनाना फ्लावर बनाना फिंगर पेंटिंग करना वेजिटेबल पेंटिंग करना एवं साथ ही न्यूज़ पेपर से बोट बनाना ऐसे कई तरह की एक्टिविटीज आज बच्चों को बताया गया। बच्चे भी बहुत ही उत्साहित होकर अपने एक्टिविटीज को पूरा किए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट एंड क्राफ्ट की टीचर रूपा दास ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह एवं बेबी शर्मा आकाश डे रायना  कुमारी राजकुमार शर्मा एवं आनंद कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे। इस
 आर्ट एंड क्राफ्ट में सबसे बड़ा सहयोग हमारे इन बच्चों का रहा।
				
