FeaturedJamshedpurJharkhand

ठंड को देखते हुए प्रतिदिन रेस्क्यू कर फुटपाथ में सोने वाले लोगों को शेल्टर होम ले जाने का आदेश

जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव ने दोनों शेल्टर होम में कार्यरत संस्था सेफ एप्रोच और साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर को प्रतिदिन मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों पर रेस्क्यू करने का आदेश निर्गत किया गया है। पदाधिकारी ने कहा रेस्क्यू करने के बाद शहरी बेघर लोगों को आश्रय गृह ले जाया जाए और आश्रय गृह में मिलने वाले सभी सुविधाओं को मुहैया करवाया जाए। आश्रय गृह में सोने के लिए बेड, मछरदानी, कंबल, पीने के लिए, पानी साफ सुथरा बाथरूम आदि उपलब्ध है।
दोनों संस्थाओं को प्रत्येक दिन प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया इस क्रम में संस्थाओं के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं शहरी बेघर को शेल्टर होम ले जाया जा रहा है। विदित हो कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में दो आश्रय गृह हैं एक कुमरूम बस्ती और दूसरा दाएगू टू सामुदायिक भवन कार्यपालक पदाधिकारी ने अपील की है कि सरकार के द्वारा निशुल्क ठहरने के लिए आश्रय गृह बनाए गए हैं। रात में चौक चौराहों पर ना सोए, ठंड लगने पर समस्या उत्पन्न हो सकता है।

Related Articles

Back to top button