FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सत्ताधारी दल ने पूरे कोल्हान को राजनीतिक समाजिक और आर्थिक गुलाम बना दिया है – प्रो मौर्या

जमशेदपुर। गुरुवार को दोपहर 1 बजे जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय पर एक दिवसीय धरने और प्रदर्शन हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत जुगसलाई स्थित आजसू कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकली और स्वर्गीय बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और जुलूस के रूप में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गई , कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के जुगसलाई नगर परिषद के अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू ने किया जबकि संचालन संजय करुआ ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन स्वरूप मल्लिक ने किया ।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्टी के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग राज्य की स्थापना किए क्योंकि अलग राज्य के लिए जिस तरह आजसू ने अपने खून पसीनो से और बलिदान आंदोलन के लिए शहीद हुए और जब अलग राज्य की स्थापना हुई तो राज्य के गरीब शोषित और वंचित आदिवासी मूलवासी लोगो का समुचित विकास होगा ,लेकिन दुर्भाग्य है इस राज्य का क्योंकि इस राज्य का जब भी समृद्धशाली और विकास की गति देने का प्रयास किया गया तो ये बाप बेटो की सरकार ने उस आंदोलन को लूटने और बेचने का कार्य करते है और आंदोलन करने वाले लोग जेल में और बेचने वाले खरीदने वाले से सांठ गांठ कर भ्रष्टाचार की नीव रख सता हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार पर कदम बढ़ाते हुए इतिहास की नई पटकथा लिखने वाले बाप बेटो को गद्दी से उतारने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की आजसू पार्टी ने जब से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई की सत्ता पक्ष के नेताओं और खास कर दलाली प्रथा करने वाले झामुमो वादी नेताओं के कान खड़े होने लगे है , क्षेत्र की मूलभूत सुविधा वैसे ही खड़ा है लेकिन नेतागण मालामाल होने लगे है और जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और इसको बढ़ावा इस राज्य के बाप बेटो की सरकार ने बढ़ावा दिया है क्योंकि झामुमो के विधायक मंत्री दलाली प्रथा का बढ़ावा दे रहे है कमीशनखोरी से युवा वर्ग खासकर दलित शोषित वंचित लोग जिन्हे मूलभूत सुविधा नही मिल पाता है उनकी समस्या जस की तस वैसे का वैसे ही रहता है ।
अन्य वक्ताओं में जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो रवि शंकर मौर्या ने कहा की व्यपारियो से स्थानीय विधायक और उसके मुखिया होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर लोगो का खून चूस रहे है यहां के लोगो का नक्शा विचलन के नाम पर अवैध उगाही कार रहे है बरसात में डेंगू और मलेरिया के नाम लाखो के रूप का एड लगाया जाता है लेकिन क्षेत्र में एक फॉगिंग मशीन की व्यवस्था नहीं हुआ है ,लोगो का शोषण करने का नया कृतिमान स्थापित किया हुआ है स्थानीय लोग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है बिजली विभाग में भी व्याप्त भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है ऐसा कृत्य कार सताधारी दल ने पूरे कोल्हान को राजनीतिक समाजिक और आर्थिक गुलाम बना दिया है इसलिए आजसू पार्टी आपको जगाने आई है आप इस भ्रष्ट नेताओ और पदाधिकारियों को सबक सिखाने के लिए जागरूक हों और इनका माकूल जवाब देने को तैयार रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, अरूप मल्लिक, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, ललन झा, शैलेंद्र सिन्हा, हेमंत पाठक, चंद्रेश्वर पांडेय, मंजू राज, संगीता कुमारी, रानी देवी, तश्वर खान, समीर खान, प्रतीक सराफ, अमित मदने, सरफराज खान, सविनय सिंह, राजेश महतो, सोनू भाटिया, स्वरूप मल्लिक, मनोज मुखी, अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुधीर ठाकुर, अभय सिंह, लक्ष्मी देवी, संजय कुमार सिंह, राहुल पिल्ले, ओमप्रकाश बनर्जी, विभाष राय, रणवीर सिंह, अंकित सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button