ChaibasaFeaturedJharkhand

सड़क व पुल पुलिया के घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण

चाईबासा। गुवा टोंटो थाना अन्तर्गत नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में टोंटो से बुंडू और रोवाम तक सड़क बनाई जा रही।सड़क और पुल-पुलिया निर्माण में अनियमितता बढती जा रही है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल, पंसस रामेश्वर चाम्पिया, रोवाम के मुंडा बुधराम सिद्धू, रामो सिद्धू ने बताया कि यह सड़क सारंडा, कोल्हान एंव चाईबासा के लोगों को आपस में जोड़ती है।यह सड़क सभी के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है।खासकर ग्रामीणों के लिये यह सड़क लाइफ लाइन है।आज तक यहां सड़क का निर्माण नहीं कराया गया गया था। इस वजह से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।सड़क नहीं होने की वजह से यहां के गांवों में विकास नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों की जिंदगी बद से बद्तर स्थिति में है।सड़क बन जाने से सारंडा के लोगों को चाईबासा आने में सहूलियत होगी तथा दूरी भी काफी कम हो जायेगी।ग्रामीणों के हित में सरकार व प्रशासन ने सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर बेहतर कार्य किया है।उन्होंने कहा कि दुःख कि बात यह है कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रही सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण में प्राक्कलन व गुणवता के बिल्कुल विपरीत सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से अधिकारी गुणवत्ता की जांच करने कार्य स्थल पर नहीं जा रहे हैं।इससे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। पुलिया या कल्भर्ट के निर्माण में नदी के लौह चूर्ण, बालू नुमा पत्थर से दिवाल की जोड़ाई किया जा रहा है।ऐसी स्थित में यह नहीं हो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तमाम सड़कों की तरह यह सड़क भी बनने के कुछ माह के अंदर हीं टूट जाये।ग्रामीणों का प्रशासन व सरकार से मांग है कि गुणवत्तापूर्ण, मजबूत व टिकाऊ सड़क व पुल-पुलिया बनाया जाये।

Related Articles

Back to top button