सड़क पर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे गड्ढों को ठीक करवाया जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : सदर अस्पताल , चाईबासा मुख्य प्रवेश द्वार ” एनएच ” स्थित मार्ग में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे व्याप्त गड्ढों से आम जनमानस को हो रही परेशानीयों पर संज्ञान लेते हुए जनहित में कांग्रेस जिला महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने बुधवार को कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल , चाईबासा गड्ढों से हो रही परेशानियों से निजात दिलाने का मांग किया है । त्रिशानु राय ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा, पूरे प.सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है । सदर अस्पताल , चाईबासा आवागमन करने वालों लोगों को भी काफी परेशानी होती है विशेषकर रात्रि के वक्त । आगे त्रिशानु राय ने बड़ी बाजार ” गुप्ता साईकिल स्टोर ” के पास सड़क पर बने गड्ढों की समस्या पर यथोचित पहल करने का मांग किए है ।
वहीं मामलें पर कार्यपालक अभियंता ने त्रिशानु राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही समस्या निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दी जाएगी ।