ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
चाईबासा। टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जामडीह कोचड़ा के बीच एक अज्ञात बस और बाईक के बीच हुए भिड़त में बाईक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बाईक पर सवार दोनो युवक कि पहचान एक सुभम कुमार गुप्ता और रौशन गोप के रूप में हुई है।
। इधर टोंटो थाना को सुचना मिलते ही घटना स्थल पहूंच कर मृतक का शव अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर होते हुए चाईबासा की ओर जा रही लक्ष्मी बस के साथ बाईक में भिड़त हुई है। बताया गया कि बाईक में सवार दोनो युवक चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर आ रहा था और तेज रफ्तार में था। पाकेट से मिले आईडी कार्ड और लाईसेंस से पता चला की दोनो जिओ टावर में कार्य करते है।