सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर लगता है जाम, लोग परेशान
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो चौक के समीप सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सड़क पर जाम लग जा रही है। सड़क पर जाम लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क पर सब्जी तक दुकानें आ गयी। लोग सब कुछ अपनी मर्जी से ही कर रहे हैं। अब इन हालातों में जाम तो लगेगा ही। शहर की सड़कों पर तो जाम लगने का प्रमुख कारण यही है। अतिक्रमण हटवाने की तरफ भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। एक दो दिन अभियान चलता है और फिर अफसर खामोश होकर बैठ जाते हैं।
मंगलवार को मानगो चौक पर सड़कों-तिराहे, चौराहों और बाजारों में जाम लगा रहा, लेकिन पुलिस की व्यवस्था कहीं नहीं दिखाई दी। जाम के झाम में वाहन फंसे रहे। दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। शहर के मानगो-डिमना रोड, पुरूलिया रोड और पारडी रोड में जाम लगता रहा। भीषण गर्मी में जाम के कारण राहगीरों की सांसें फूलने लगीं। ऐसे में पैदल राहगीरों को सड़क पार करना मुश्किल हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगने से जाम में फंसे लोग व्यवस्थाओं को कोस रहे थे। मानगो चौक पर भी सड़क क्रास करना मुश्किल हो रहा था। जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।