FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चक्रधरपुर रेल मंडल से 40 योजनाओं का पीएम 26 को करेंगे शिलान्यास

चाईबासा।चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत कुल 40 योजनाओं का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी में चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी जुटे हुए हैं. इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनियर डीसीएम गजराज सिंह चारण ने बताया कि इस बार बजट में चक्रधरपुर रेल मंडल की 40 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा परियोजनाओं को शामिल किया गया है. चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन में 13 एलएचएस, 6 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), 4 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और 6 सबवे के साथ कुल 11 स्टेशन पुनर्विकास के लिए चिन्हित किया गया हैं. ये पहल न केवल यात्री अनुभव को बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्र में रेलवे परिचालन की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने में भी योगदान देगी.

इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

चक्रधरपुर रेल मंडल के जिन स्टेशनों में पुनर्विकास होना है उनमें टाटानगर, बड़ा जामदा, बिमलागढ़, चाईबासा, चक्रधरपुर, डोंगवापोसी, गम्हरिया, जरौली, रायरंगपूर, पंपोश और सीनी शामिल है. इसके अलावा खड़गपुर टाटा और टाटा राउरकेला रेल लाइन के बीच कई एलएचएस, आरओबी, आरयूबी और सबवे का निर्माण किया जाना है.

Related Articles

Back to top button