Uncategorized
सचिन को बना दिया जिशान:पिता बोला- एक औरत के साथ रह रहा लड़का, उसने कराया धर्मांतरण, अब हम पर भी बना रही दबाव
राजेश कुमार झा -गाजियाबाद
विस्तार
हापुड़ के धौलाना के मोहल्ला मालीवाड़ा निवासी व्यक्ति ने एक महिला पर उसके पुत्र के धर्मांतरण का आरोप लगाया है, आरोप है कि महिला ने उसके पुत्र सचिन को जिशान बना दिया। हालांकि पुत्र और पुलिस इसे रुपये के लेनदेन का विवाद बता रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों में बुधवार को मारपीट हुई थी, जिसके बाद पुत्र का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है।