संविधान को बचाने के लिए परिवर्तन जरूरी है : महावीर मुर्मू
जमशेदपुर । लोकसभा अन्तर्गत पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर
बिरसा नगर संडे मार्केट से जोन नंबर 4,5,6,9 एवम 11 में जनसंपर्क कर इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती
के पक्ष में तीर धनुष छाप पर 3 नंबर बटन दबाकर वोट देने की अपील किये। इस अवसर पर झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने संबोधित करते हुवे कहा आज देश की अखंडता और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से बहार करना होगा नही तो हमारा देश से संविधान समाप्त हो जाएगा और भविष्य में कोई भी चुनाव होगा। कि नहीं इसका कोई गारंटी नहीं है दिक्कत 10 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री एवं जमशेदपुर के लोकसभा सांसद विद्युत महतो ऐसा कोई भी काम नहीं किए हैँ जिससे की जनता का भला हो । इसलिए इस बार परिवर्तन जरूरी है। मुख्य रूप से झामूमो नगर अध्यक्ष दल गोविन्द लोहारा, विष्णु प्रधान, अभिषेक सिंह, बलजीत सिंह, सुरज गौड़, उमाकांत दास, प्रदीप सिंह, बादल कर्मकार मनोज तांती, रॉकी सिंह रोमीथ सिंह आदि उपस्थित थे।