FeaturedJamshedpurJharkhandNational

संवाद आपके साथ कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न, 9 को कार्यक्रम होगा आयोजित

चाईबासा । बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में,झारखण्ड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का “संवाद आपके साथ ” भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सफल आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष , पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, अग्रणी संगठन,नगर कमिटी, मंडल, पंचायत व बूथ स्तर तक के कमिटी से लेकर प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ संवाद कार्यक्रम करने का सुनिश्चित किया गया है। उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास जी ने कहा,सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। और पोटो हो, पाण्डु हो, बड़य हो, देवी हो,नारा हो इत्यादि वीर वीरांगनाओं की धरती पश्चिमी सिंहभूम जिला में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। और इसके लिए विशेष तैयारी कमिटी का भी गठन कर लिया गया है। साथ ही इस बैठक में, विस चुनाव लड़ने को लेकर भी विशेष विचार विमर्श किया गया। इस पर एकमत और एकजुटता दिखाते हुए सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया, कि कांग्रेस पार्टी इस बार जिला के विधानसभा सीटों में मजबूती के साथ चुनाव लड़कर जीत सुनिश्चित हो , पर रणनीति बनाई गई।इसके लिए प्रदेश नेतृत्व के समक्ष आगामी 9 सितंबर को जिला कांग्रेस कमिटी मजबूती से बात रखने की बात कही। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए दास जी ने आगे चर्चा में यह भी कहा, कि वर्तमान गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही, सभी महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचे , सबको यह सुनिश्चित करना है। आजके बैठक का संचालन राजकुमार रजक और समापन सौरभ अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा, प्रदेश सचिव राजकुमार रजक, जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी, जिला महासचिव कैरा बिरुवा, युथ जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकीरा, जिला महासचिव रविन्द्र बिरुवा,जिला महासचिव लियोनाड बोदरा, जिला सचिव जानवी कुदादा, जिला सचिव अविनाश कोड़ा, जिला सचिव मोहम्मद सलीम, भारत यात्री लक्ष्मण हासदा,
युथ प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,युथ प्रदेश सचिव सुरेश सावैया, वरिष्ठ कांग्रेसी त्रिशानु राय, विक्रमादित्य सुन्डी, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष बिजय सामड,खुंटपानी प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, अजित कांडेयां,सिंगराई गोप,अजय कुमार, सिकंदर सुम्बरुई, अशोक मुंडरी,सोमाय सुन्डी इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button