संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मानगो में क्षेत्र भ्रमण कर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा
जमशेदपुर। मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग श्री सुबोध कुमार के द्वारा 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मानगो स्थित हिल व्यू कॉलोनी में मतदान केन्द्र संख्या 269 के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया । क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पन्ना वेरिफिकेशन के तहत कुल 10 घरों के मतदाताओं से उनके आवास में जाकर मतदाता पहचान पत्र की जांच की गई । उक्त क्षेत्र में सभी मतदाताओं के पास उनके मतदाता पहचान पत्र पाया गया । कुछ एक मतदाताओं के पास पुराने पहचान पत्र भी देखा गया परन्तु बी एल ओ के द्वारा उक्त मतदाताओं का प्रपत्र 8 में उनके रंगीन पहचान पत्र के लिए प्रपत्र भरा जा चुका है। उक्त जांच एवं क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं मानगो अंचल के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-मानगो अंचल अधिकारी श्री ब्रजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे ।