संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक
जमशेदपुर;अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में घाटशिला अनुमण्डल स्थित सभागार में कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, एवं कुल 11 परीक्षा केन्द्र के संचालको के साथ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया की अपने-अपने आवंटन परीक्षा केन्द्र के केन्दाधीक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुए उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं झारखण्ड लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा केन्द्रों में सभी सुविधा यानि, बैंच-डेक्स, बिजली, पानी, बाथरूम, CCTV, साईन बोर्ड, आदि उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए निवारण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जाने हेतु निदेशित किया गया। उक्त परीक्षा के दिन भाग लेने वाले अभ्यथियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनर, बैग आदि रखने की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, जाँच हेतु महिला अभ्यथियों के लिए अलग कमरे, दिव्यांग, कोविड संदिग्ध, कोविड अभ्यथियों के बैठने की व्यवस्था आदि जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान श्री राजीव कुमार, अंचल अधिकारी, घाटशिला/श्री एस. अभिनव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशिला/श्री राजेश कुमार साहु, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहरागोड़ा/श्रीमति सीमा कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी/श्री साधुचरण देवगम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डुमरिया/श्री सदानन्द महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, धालभूमगढ़ भी उपस्थित थे।