FeaturedJamshedpurJharkhand

जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 44वी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर ।

जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 44वी पुण्यतिथि साकची स्थित शाहिद चौक गोल चक्कर परिसर में मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में मनाया गया सर्वप्रथम मोर्चा के पदाधिकारी के द्वारा लोकनायक प्रकाश जी के तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया आज की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर संजीव आचार्य ने कहा कि भारत रत्न महान स्वतंत्रता सेनानी युगपुरुष जयप्रकाश नारायण जी सिर्फ व्यक्ति नहीं थे, एक विचार थे.. जिनके विचार आज भी प्रासंगिक है जयप्रकाश जी का व्यवस्था परिवर्तन का सपना आज भी अधूरा है जयप्रकाश आंदोलन से निकले देश के कई दिग्गज भारत के अलग-अलग शहरों में मंत्री, विधायक, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री देश के रक्षा मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सहित प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान है. परंतु लोकनायक जय प्रकाश जी का जो सपना था सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन का उनका सपना आज भी अधूरा है उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन पर चले, जिससे राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण व्यक्तित्व का निर्माण हो सके! आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवकुमार यादव, संदीप शर्मा, आकाश कुमार, अमन खान, अभिषेक शर्मा, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, अमन सिंह, रोशन गुप्ता, राजेश यादव, रमेश दास, शाहिद खान, सोनू खान, जैकी खान, इरफान खान, भोला खान, कन्हैया पांडे, आनंद कुमार उपस्थित है..

Related Articles

Back to top button