FeaturedJamshedpurJharkhand

संदेशखाली की घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने किया पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन

जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं संग हुए यौन एवं हिंसक उत्पीड़न की घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल के नेतृत्व में हिंदुवादी नेताओं ने जमशेदपुर के साकची मुख्य गोलचक्कर के समक्ष पश्चिम बंगाल सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति की आलोचना करते हुए विरोध जाहिर किया और पुतला दहन किया। मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी उनके तुष्टिकरण नीति को उजागर करती है। जिस तरीके से संदेशखाली का पार्षद शाहजहां शेख और उसके गुंडों ने वहां की महिलाओं पर जिस तरह से अत्याचार किया है, वह अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। इतने होने के बावजूद ममता बनर्जी की पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, इससे यही साबित होता है कि ममता बनर्जी खुद हिंदू बहनों पर हो रहें अत्याचार में संलिप्त है। मौके पर विशेष रूप से हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र राय, हलधर नारायण शाह, हरीकिशोर, विजय तिवारी, संतोष सिंह, अमर सिंह, रंजीत सिंह, नितिन चंद्र त्रिवेदी, कुमार अभिषेक, गणेश दुबे, किरण चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button