संत मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल में एल्यूमनी एशोशियेशन के छात्रों एजिएम और चुनाव में शामिल हुए नए पुराने 800 छात्र
गुरु शरण सिंह अध्यक्ष और सौरव कुमार बने सचिन
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240520-WA0014-780x470.jpg)
जमशेदपुर। संत मेरीज अंग्रेजी उच्च विद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन के छात्रों द्वारा एजीएम और चुनाव करवाये गए एसोसिएशन में
जमशेदपुर से ही नहीं बाल्की देश और विदेश से 800 पूर्व छात्र शामिल हुए। कार्यकारी समिति के सदस्यों ने गूगल फॉर्म के द्वारा ऑनलाइन वोट दिए, जिसमें गुरशरण सिंह ने अपना प्रतिद्वंदी को हरा कर जीत दर्ज की और अध्यक्ष बने। सौरभ कुमार सचिव और राजीव रंजन कोषाध्यक्ष बने। उन्हें एसोसिएशन को उचाईओ तक लेकर जाने तथा चैरिटी के मध्यम से जरुरतमंदो की एसोसिएशन की क्षमता के अनुसार सहायता करने का आश्वासन दिया। और सभी को साथ लेकर एसोसिएशन को मजबूत बनाने की आग्रह किया। जल्दी ही गुरशरण सिंह द्वारा उनकी टीम का विस्तार कर दिया जाएगा। एसोसिएशन ने पूर्व में एक साल में काफी कार्यक्रम कराए जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल टूर्नामेंट, रक्तदान शिविर एसोसिएशन के सदास्यो का सहयोग और जरूरत मंदों की मदद की है। AGM में 1976 और इसके बाद के भी पूर्व छात्रों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, महिंदर पाल सिंह, नईम बक्स, मदन गुप्ता, शशि तिवारी, आश्विन छाबड़ा भी शामिल थे। गुरशरण सिंह ने जीत पर सबका धन्यवाद किया।