संतोष अखाड़ा की ओर से श्री राम नवमी पूजन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन
जमशेदपुर;महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के एग्रीको स्थित एग्रीको संतोष अखाड़ा के तत्वाधान में आज दिनांक 1 मार्च 2022 दिन मंगलवार की संध्या श्री राम नवमी पूजन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही श्री राम नवमी झंडा कि तैयारी का शुभारंभ भी हुआ । कार्यक्रम के दौरान एग्रिको गोल चक्कर के सामने संतोष अखाड़ा के मुख्य संरक्षक भूपेंद्र सिंह ,वाई पी सिंह , शंभू मुखी डूंगरी ,कालिंदी समाज के मुखिया मनोहर कालिंदी, काजल साल, समाजसेवी परमजीत सिंह ” पम्मा” , परशुराम सिंह” बागी ‘ काजल साल , हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भगवान चातर, अनुज्ञप्ति धारी -संतोष कुमार की उपस्थिति में एवं पंडित अशोक पांडे के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात नारियल फोड़कर , गाजे -बाजे के साथ उत्साह पूर्ण माहौल में भगवान हनुमान जी की ,महावीर झंडा एवं शस्त्र पूजन किया गया एवं मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अखाड़ा के अनुज्ञप्तिधारी – संतोष कुमार , अध्यक्ष- कुंवर सिंह , सचिव- राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष – अमन कुमार, शाह कोषाध्यक्ष – रितेश कुमार, अखाड़ा समिति के अधिकारी – राकेश पटेल, सूरज लाल, मुन्ना सिंह, शिवप्रसाद, संजीव शर्मा, अनिकेत सिंह, संजीत कुमार, अनी रमन, राजन, राहुल राणा, प्रियांश शुक्ला, अभिषेक कुमार, राजा , विनोद कुमार , प्रदीप साल , विवेक कुमार के साथ पूजा समिति के उत्साहित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा ।