संजीव सुपर स्पेशलिटी रेटिना अस्पताल अब मरीजों के घर पर जाकर इलाज करेगा
जमशेदपुर: डिमना रोड (उलिडीह थाना के बगल में) मानगो स्थित संजीव नेत्रालय सुपर स्पेशीलिटी रेटिना अस्पताल आज अपने नेत्र रोगियों में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। आज चौथे वर्षगांठ पर संजीव नेत्रालय द्वारा एक विशेष स्किम के तहत अपने नेत्र रोगियों की विशेष सहायता हेतु उनके घर पर ही जाकर नेत्र जाँच की सुविधा को लाँच किया गया है। बहुत सारे मरीज जो अधिक उम्र के हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं एवं जिन मरीजों के पास समय का अभाव है वैसे मरीजों के लिए उनके घर पर ही जाकर संजीव नेत्रालय की टीम के द्वारा आँख की जांच की जायेगी तत्पश्चात् अगर जरूरी हुआ तो उन्हें अस्पताल पर भी बुलाया जा सकता है और उसके लिए उन्हें अलग से नम्बर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी वे मरीज सीधे अस्पताल आकर डॉक्टर से सम्पर्क कर सकते हैं, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीज को अग्रिम बुकिंग कराना आवश्यक होगा एवं उन्हें अस्पताल से अग्रिम बुकिंग अथवा मोबाईल नं॰ 7283008800 / 9297992288 पर सम्पर्क की जा सकती है। साथ ही उक्त अवसर पर संजीव नेत्रालय का विवरणिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें अस्पताल से सम्बंधित सारी जानकारियाँ उपलब्ध है। उक्त जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में देते हुए संजीव नेत्रालय के निदेशक डॉ॰ संजीव तिरिया ने बताया कि पिछले 4 वर्षों में 3 लाख से अधिक मरीजों की जाँच एवं 16 हजार से अधिक मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया गया है जिसमें आँखों का पर्दा एवं जटीलतम आँखों का आपरेशन किया गया है। उन्हों बताया कि आज जमशेदपुर संजीव नेत्रालय अंतराष्ट्रीय स्तर के सारे अत्याधुनिक तकनीक के मशीनों से लैस है। उक्त संवाददाता सम्मेलन में डॉ॰ तिरिया ने बताया कि संजीव नेत्रालय ग्रुप द्वारा हर साल शहर के अलग-अलग स्थानों पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन करते हैं जिसमें हजारों मरीजों का नेत्र जाँच एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन करवाने का सुविधा उपलब्ध कराती है। संजीव नेत्रालय हर साल 12 हजार से भी ज्यादा आँखों के सफलता पूर्वक ऑपरेशन करते आ रहा है जो अपने आप में एक उपलब्धि है क्योंकि वहां के अनुभवी डॉक्टर, टेक्निशियन एवं सपोर्ट स्टाफ की टीम निरंतर तत्पर रहतें हैं कि कैसे मरीजों को बेहतर से बेहतर नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान कर सकें। उक्त संवाददाता सम्मेलन में अस्पताल के निदेशक डॉ॰ संजीव तिरिया के अलावा मेडिकल ऑफिसर डॉ॰ राकेश कुमार, डॉ॰ अतिश कुमार प्रधान एवं संजीव नेत्रालय के प्रबंधक प्रसेनजीत सरकार, चाईबासा के प्रबंधक शिव चरण समद एवं एच.ओ.डी. आप्टोमेट्रिस्ट श्याम कुमार उपस्थित थे।