FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री साधु बांध मठ में श्री जगन्नाथ प्रभु को स्नान कराया गया


चांडिल । श्री साधु बांध मठ में शनिवार को श्री जगन्नाथ महाप्रभु की स्नान यात्रा किया गया। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानंद सरस्वती के देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी,बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा का स्नान यात्रा कराया गया।सुबह में महाआरती और महाभंडारा स्नान के साथ महाप्रभु बीमार हो गए। 5 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी का पूजन, हवन-महाआरती के बाद नवजीवन दर्शन होगा। 7 जुलाई को प्रसाद वितरण के बाद साधु बांध मठ से महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की मौसीबाड़ी के लिए रथयात्रा निकलेगी एवं 16 जुलाई को घुरती रथयात्रा होगी। इस वर्ष रथयात्रा में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा स्टील के बने तीन अलग-अलग रथ पर सवार होकर साधुबांध मठ से मौसीबाड़ी के लिए निकलेंगे। इस मौके पर महंत श्री इंद्रानंद सरस्वती, हिकीम चंद्र महतो, मनोज सिंह, कौशिक खेतान, महेश कुंडू, अनंत आदय,भवानी सिंह, मधुसूदन गोराई दिवाकर सिंह, दीपक सिंह, दीपू जयसवाल, जीतेंद्र सिंह, संजय चौधरी, खगेन महतो आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button