श्री श्री शारदीय सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कैरेज कालोनी का हुआ भूमि पूजन
जमशेदपुर; वुधवार को सुबह 10:30बजे कैरेज कालोनी स्थित श्री श्री शारदीय सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी का भूमि पूजन किया गया , जिसमे बातौर पुरोहित सियाराम पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ जिसमें यजमान के रूप में मुख्य रूप से दीपक दुबे जी द्वारा पूजन विधि सनातनी विधि विधान से किया गया ।
उक्त अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष बाबूलाल पारिख ने बताया कि समिति द्वारा पूजा सन 1962 से होता आ रहा है लेकिन पूजा की भव्यता 2002 से वृहद पैमाना पर किया जा रहा है जो मजदूर क्षेत्र में एक आकर्षण का केंद्र है इस समिति ने निर्णय लिया है कि पंडाल की कीमत कुल ढाई लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जायेगा, साथ ही पूजा में सप्तमी, अष्टमी, नवमी को निशुल्क भोग का वितरण किया जाता है और पहले दिन से लेकर नवमी तक हर दिन भजन संध्या का आयोजन कियाया जाता है जिसमे क्षेत्र की महिलाओं का बड़ा योगदान रहता है इस बार भी कुछ आकर्षण के केंद्र होंगे जो शहर के लिए मिशाल होंगे !
भूमि पूजन में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मुन्ना पांडेय, कन्हैया पांडेय, अशोक शुक्ला, गोलू पांडेय, अंकित पांडेय, संजय पांडेय, बुलु लंका, नरसिंह राव, विकाश पांडेय, आशीष यादव, केशव यादव, राहुल शर्मा, आंनद झा,राजू राव, राज मुखी, मनोज मुखी, दीपू तिवारी, ब्रजेश दुबे, सूरज पाल, विजय चौधरी, पी रमना राव, ॐ प्रकाश गुप्ता, गोपाल शर्मा, मनोज दुबे, रमेश ठाकुर, राहुल लंक, सूर्या प्रकाश समेत अन्य मौजूद रहे ।