श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर में महाआरती संपन्न हुई. मंदिर के भव्य निर्माण के लिए प्रभु हनुमान पुजा अर्चना की. विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग आरती में सम्मिलित हुए.
जमशेदपुर;श्री श्री लोकसंटक मोचक हनुमान मंदिर बंसत सिनेमा साकची में हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन किया गया. यह आयोजन समिति के सदस्य श्री जोगींद्र सिंह जोगी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मंदिर समिति के सदस्य सह वरिष्ठ पुरोहित बिनोद पांडेय ने पूजन संपन्न करवाया. मंदिर के सभी सदस्य, स्थानीय निवासी एवं विभिन्न धार्मिक एवं समाजिक संगठनों के लोग आरती में सम्मिलित हुए. मंदिर समिति के सदस्यो ने कहा की मंदिर के भव्य निर्माण के लिए सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्र के स्थानीय निवासी कटिबद्ध है. सबकी सहमति से इस वर्षो पुराने मंदिर के भव्य विनिर्माण का निर्णय लिया गया है .उपस्थित सभी ने एक स्वर में मंदिर को भव्य रूप में जलद निर्माण की घोषणा की और अपने अपने स्तर पर सहयोग प्रदान करने की भी बात कही. इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर समिति के सदस्य सह साकची के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजु मारवाह,
हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, अमित शर्मा, वरूण सिंह, अभिमन्यु प्रताप सिंह , प्रमोद मिश्रा, मंजू सिंह, वंदना नामता, किरण सिंह, पुतुल सिंह, काकोली मुखर्जी; रंजीता राय, असीम पाठक, अभय सिंह, शुभम् विश्वकर्मा, रचित जयसवाल, शक्ति सिंह, शंकर कर्माकर, गुड्डू सिंह, अनिकेत सावरकर, नवीन कुमार, सुमित साव, गोलडेन पांडेय, शंभु जयसवाल, गणेश चंद्रा, रवि राव, राजेश कुमार, राजेश कुमार झा, लाल बाबू, मार्टिन लैजरस सहित अन्य उपस्थित थे.