FeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्री श्री लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में रूद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न हुआ

सैकड़ो लोगो रूद्राभिषेक में सम्मिलित हुए और महाप्रसाद ग्रहण किया

जमशेदपुर। गोलमुरी, केबुल टाउन स्थित बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाने वाला लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 को प्रातः 9 बजे से मंदिर परिसर मे रूद्राभिषेक का सामूहिक अनुष्ठान किया गया है. तदुपरांत दोपहर में प्रसाद वितरण किया गया. रूद्राभिषेक में जमशेदपुर के सभी स्थानों से एक केबुल टाउन के स्थानिय निवासियों ने बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में उपस्थित होकर रूद्राभिषेक में भाग लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया. रूद्राभिषेक में बतौर मुख्य यजमान विधायक सरयू राय सहित समर्थक शामिल हुए. पंडित बिनोद पांडेय एवं अन्य पुरोहितों ने पुजन कार्य संपन्न करवाया.

श्री सरयू राय ने बताया की मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगती पर है. रूद्राभिषेक का उद्देश्य यही है की यहाँ धार्मिक तथा अध्यात्मिक उर्जा का निर्माण हो और लोगो में जो भ्रांति फैलाई गई थी की जो भी इस मंदिर के निर्माण कार्य में हाथ लगाता है उसका बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है वह दुर हो. यदि एसी कोई भ्रांति अथवा तथ्य है की कोई नकरात्मक शक्ति है वे रूद्राभिषेक व पुजन कार्य के माध्यम से मंदिर परिसर से प्रस्थान कर जाए अथवा यहाँ के धार्मिक वातावरण के अनुकूल हो जाए. श्री राय ने बताया की मंदिर परिसर में लगातार धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा. जयपुर, राजस्थान स्थित बिड़ला मंदिर जाकर वहाँ जानकारी प्राप्त की जाएगी और जल्द गोलमुरी बिड़ला मंदिर को वास्तविक भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा.

रामनारायण शर्मा, मनोज सिंह उज्जैन, हरेराम सिंह, सुधीर सिंह, मंजु सिंह, अमित शर्मा, एम चन्द्रशेखर राव, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र प्रसाद, आकाश साह, काकुली मुखर्जी, कैलाश झा, आसीम पाठक, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, बिनोद राय, दुर्गा राव, अनिकेत सिंह, राजु सिन्हा, सुशील खड़का, गोल्डन पाण्डेय, पिंकी विश्वास, रंजीता राय, राम दरस यादव, संजय सिंह, यु के शर्मा,बी डी मिश्रा,सतीश सिंह, साकेत कुमार, कुलवंत सिंह कांते,रामाशीष सिंह, चुनचुन सिंह, बी एस मंडल, आरबी सिन्हा, असित पतिहार, संजय म्हाराना,कल्याण शाही, ममता कुमारी, मिंटू मजूमदार,बकुल बिस्वास, समरेश सिंह, जयराम पात्रा,बीटी बिस्वास, अजित सिंह, धन्यनंजय सिंह,अक्षय लाल, वीर सिंह,मंगला नंद श्रीवास्तव, बीके सिंह सहित सैकड़ों केबल काॅलोनी के निवासी एवं भाजमो के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button