FeaturedJamshedpur

श्री शीतला माता मंदिर समिति गड़ाबासा की ओर से लौकी वितरण, छठ पूजा की हुई शुरुआत

जमशेदपुर।.गुरुवार को संध्या 4 बजे श्री शीतला माता मंदिर समिति गाड़ाबासा बागबेड़ा के द्वारा छठ व्रत धारियों के बीच लौकी वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर मंदिर समिति के संयोजक सह आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया की प्रत्येक वर्ष छठ व्रतधारियो के बीच नि:शुल्क लौकी वितरण किया जाता है। इससे पूर्व विगत कई वर्षों से इस तरह के आयोजन होता है और खासकर छठ जैसे महापर्व जो आस्था पवित्रता और सूर्य उपासना के इस महापर्व पर लौकी भात के लिए लौकी वितरण हुआ कल नारियल और प्रसाद हेतु स्माग्री का भी वितरण किया जाएगा समिति का संकल्प है की कोई भी व्रतधारी प्रसाद या पैसे के अभाव में व्रत नही छूटे और उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंच सके ।
लौकी वितरण में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह , कमलेश दुबे, आनंदी ओझा, नथुनी साह, अप्पू तिवारी, शैलेश त्रिपाठी, मुनेश्वर प्रसाद, अजय सिंह बब्बू, संजय प्रसाद, लालन झा, दीपू तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button