ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्री राम पब्लिक स्कूल में वरिषक उत्सव सह प्राइज नाईट धूम धाम से समपर्ण

कैरियर फोरम ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना गौरवपूर्ण 25 वर्ष किया पूर्ण

आदित्यपुर । ऑटो क्लस्टर ऑडिटोरियम में भाटिया स्थित श्री राम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव पूरे हर्ष और उल्लास से बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री ए के श्रीवास्तव ने दीप प्रजवलित करके किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित विद्यालय के बच्चों तथा उनके अभिभावक से सफल होने के गुण बताए। आज उन्होंने संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय डॉ० श्री राम प्रसाद को याद करा और उनके शिक्षा में योगदान की भूमिका को अहम मानते हुए स्कूल का उज्ज्वल भविष्य की कामना किया
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एच० ए० ल० के पूर्व जी एम आशुतोष कुमार सिन्हा, श्रीमती मंजू देवी, पूर्व पार्षद, भाटिया और गंगोत्री नर्सिंग होम के निर्देशक जे०एन० दास भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में संस्था के निदेशक पंकज प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि वो प्रोफेशनल शिक्षा में 1999 से कार्य कर रहे है और अब औपचारिक शिक्षा में कदम रख के भी 13 साल हो गए। उन्होंने विद्यालय में उत्तम श्रेणी की सुविधा और शिक्षा प्रदान करने की अपने संकल्प को दोराहा और आने वाले दिनों में बच्चो की चौतरफा विकास को और मजबूत करने की बात कही ताकि बच्चे आने वाले दिनों में किसी भी परिस्थिति में अवल रह सके। उन्होंने बताया कि स्कूल का नया परिसर गम्हरिया ब्लॉक अंतगत रजगांव में बनाया जा रहा है। वहाँ भी वर्ष 2025 से एडमिशन और पढ़ाई प्रस्तावित है।
इस कार्यक्रम में 26 बच्चो को नर्सरी क्लास से कक्षा दसवी तक उनके ऐकडेमिक प्रदर्शन को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान अतिथियों के द्वारा की गई।
पुरुस्कार पाने वाले छात्रों आयुष टुडू, अंगात लेयनगी,यश कुमार यादव,विद्यानश लोहार,बर्षा मैती,मनीषा कुमारी, अंजलि दास, खुशी दस, राज लक्ष्मी, स्नेहा पति,दिव्यांशु महतो, स्नेहा दण्डपत,अंजलि कुमारी,सुप्रिया महतो,कृष्ण मिश्रा,अभिनव कुमार,मीनाक्षी मिश्र,पवन महतो,रिवंशु तिवारी, अम्बिका कुमारी,सुमित महतो, प्रिया महतो, सिमरन कुमारी,हर्ष कुमार, रंजन कुमार शामिल है।
इस आयोजन में विद्यालय के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नाच गाना के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बच्चो और समाज को संदेश भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चो के साथ बड़ी तादात में उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के वोट ऑफ थैंक्स विद्यालय के सचिव श्रीमती रिंकी मूनका प्रसाद ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के संचालिका रिंकी प्रसाद, प्राचार्या सुषमा कुमारी, आशीष पहाड़ी, मोहमद समशेर, सविता,नीलम, उषा, शम्पा,सुमित्रा, कंचन, नीतू, साधना, रेशमी, शेवता, दीप्ति रेखा और ऐश्वर्या ने एहम भूमिका निभाया। इस अवसर पे प्रभावती स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या श्रीमती बेबी महतो भी उपास्थि रही।

Related Articles

Back to top button