FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री राजस्थान भवन में साप्ताहिक श्री श्री भागवत महापुराण का आयोजन

जमशेदपुर: भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ एवं श्री राजस्थान नवयुवक संघ, त्रयंबक महादेव मंदिर समिति, मानगो के संयुक्त तत्वावधान में महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा एक जुलाई को त्रयंबक महादेव मंदिर (बड़ा हनुमान मंदिर) से डिमना चौक होते हुए अस्थाई बनाएं मौसी बाड़ी श्री राजस्थान भवन, मानगो पहुंचे।
भव्य रथ यात्रा पश्चात दो जुलाई, शनिवार से श्री राजस्थान भवन मानगो में साप्ताहिक महाभागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा हैं l संगीतमय साप्ताहिक महापुराण के कथा वाचक श्रद्धेय सचितनोय दास जी के मुखारविंद से होगा। इनके साथ सात सदस्यीय भक्त हैं जो मधुर संगीत एवं भजन कीर्तन के द्वारा भागवत पुराण रसास्वादन में सहयोग करेंगे। श्रद्धेय सचितनोय दास महाराज एवं इनकी टीम नवदीप मायापुरी से पधारी।
आज प्रथम दिन प्रभु निताई एवं भागवत पुराण, तुलसी कलश के सामने कार्यक्रम संयोजक अनंत लाल पात्रा( बापी पात्रा), सहसंयोजक शिव प्रकाश शर्मा, विजय अग्रवाल, समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम दास खेमका, शंकर लाल मामाजी, हरिओम गोयल ने द्वीप प्रज्जवलित कर साप्ताहिक भागवत कथा पुराण का उद्घाटन किया l प्रथम दिन कथा आरंभ में कथावाचक ने भागवत महिमा के भागवत पुराण के महत्व के बारे में बताया एवं इसके पाठ क्यों करना या सुनना चाहिए, इसके क्या क्या फ़ायदे हैं और हम किस प्रकार अपने जीवन को भगवतमय बनाते हुए इस जीवन को सार्थक बना सकें।
पहले दिन भागवत पुराण सुनने बड़ी संख्या में माताएं बहनें पहुंचे। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
भागवत पुराण कथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से संध्या 6 बजे तक होगी। उसके उपरांत प्रसाद का वितरण होगा। उपरोक्त जानकारी प्रभु द्वारिका बलराम दास ने दी। रथ यात्रा सहित साप्ताहिक पुराण आयोजन के संयोजक अनंतलाल पात्रा(बापी पात्रा), सह संयोजक शिव प्रकाश शर्मा, विजय अग्रवाल (अध्यक्ष श्री राजस्थान नवयुवक संघ), अमित, भोला मंडल एवं मुख्य आयोजक भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ, मुखियाडांगा मानगो के तत्वधान में किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button