FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री नीलकंठ कांवरिया संघ का जत्था टेल्को से बाबा धाम को हुए रवाना


जमशेदपुर : श्री नीलकंठ कांवरिया सेवा संघ के सेवादार प्रदीप बम के अगुवाई में श्रावण मास के पहले सोमवारी को न्यू मार्केट टेल्को हनुमान मंदिर से 2 महिला समेत 18 कांवरियों का जत्था देवघर बाबा नगरी के लिए रवाना हुए। बम टाटानगर स्टेशन से सुल्तानगंज (बिहार) रेलवे मार्ग से पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चारण कर उत्तरवाहिनी गंगा जल को कलश में भरकर कांधे पर कांवर उठा कर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बाबा नगरी पहुंचेंगे। बाबा धाम के बाद बाबा बासुकीनाथ भगवान भोले शंकर और माता पार्वती को जल अर्पित कर मनोवांछित फल की प्राप्ति करेंगे। जत्था 27 जुलाई को वापस टाटानगर लौटेंगे. जाने वाले बम में
प्रदीप बम, संदीप बम, मंटू बम, सुदामा बम, विजय बम, कन्हैया बम, जितेंद्र बम, फोड़िया बम, संतोष बम, मनोज बम, मुकेश बम,मनोज बम, दीपांकर बम, हिमांशु बम, अमित बम, जीत बम, पल्लवी बम, कल्पना बम शामिल थे। इसके पूर्व जत्था को पंडित चंद्रकेत तिवारी ने पूजा अर्चना कर सभी को मंगल कामना के साथ विदा किया।

Related Articles

Back to top button