श्री गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व 15 क़ो
फोटो । सिख समुदाय द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी
चाइबासा।श्री गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश परब 15 नवम्बर को चाईबासा में मनाया जाएगा। यह जानकारी गुरमुख सिंह खोखर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रकाश परब की शुरुआत शनिवार को प्रभात फेरी से हो गई है। शनिवार को सुबह 4,30 बजे गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में अरदास करके प्रभात फेरी आरंभ हुई। गुरुद्वारा साहिब से कीर्तन करते हुए स्टेशन रोड, जे एम पी चौक, अमला टोला, एफ एस टावर्स होते हुए सदर बाजार में रमेश खीरवाल के घर पहुँच कर कीर्तन किया गया फिर अरदास एवं प्रसाद वितरण किया गया।वहाँ से कीर्तन करते हुए यशोदा सिनेमा चौक ,बड़ी बाजार होते हुए मेरी टोला में संदीप सिंह एवं रजवंत कौर के घर कीर्तन,अरदास एवं प्रसाद चढ़ाया गया। यहां से कीर्तन करते हुए स्टेशन रोड होते हुए सुरिंदर पाल सिंह वालिया के घर पहुँच कर कीर्तन किया गया। अरदास एवं प्रसाद वरताया गया। फिर कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा नानक दरबार पहुँचें। वहाँ अरदास के उपरांत कमलजीत कौर गिल द्वारा प्रसाद की ब्यावस्था की गई थी उसे वरताया गया।
प्रभात फेरी के कार्यक्रम को सफल बनाने
में श्री गुरु सिंह सभा, स्त्री सत्संग सभा तथा युवा खालसा ने अहम भूमिका निभाई।