FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक

जमशेदपुर/ वाराणसी
गंगा महासभा बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने वाराणसी से जानकारी दी है कि संस्कृति संसद – 2023 के अंतर्गत वृहस्पतिवार को अयोध्या में बलिदान हुए कार सेवकों की सदगति के लिए विभिन्न प्रान्तों से आये हुए सैकडों संतो के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ परिसर में महारुद्राभिषेक किया गया।
बताया कि रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र, वाराणसी में आयोजित हो रहे संस्कृति संसद – 2023 में भारत के प्रत्येक संप्रदाय को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थानों को चलाने का समान अधिकार – विषय पर दिनांक 05 – 11 – 2023 (रविवार) को पांचवां सत्र अपराह्न 1:30 बजे से 2:00 बजे तक का होगा।
इस सत्र की अध्यक्षता प्रो० राम चंद्र पांडेय करेंगे।
वक्ता द्वय प्रो० हरे राम त्रिपाठी एवं प्रो० रामनारायण द्विवेदी होंगे। इस महत्वपूर्ण सत्र के संचालन की महती जिम्मेवारी धर्म चंद्र पोद्दार को दी गयी है।

Related Articles

Back to top button