श्रीश्री श्यामा काली मंदिर धरमबहाल लालडीह में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न ,भक्तों के बीच बांटा गया खिचड़ी भोग
घाटशिला । घाटशिला के श्रीश्री श्यामा कली मंदिर धरमबहाल लालडीह परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का बुधवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ । तीन दिनों तक वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर का उद्घाटन एवं श्री श्री श्याम काली की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा तथा शिवलिंग की स्थापना भक्ति भाव से मंदिर कमेटी की ओर से किया गया । तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने में क्षेत्र की महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा । हल्की-हल्की बारिश में भी लोगों का उत्साह चरम पर रहा । काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया । ज्ञात हो कि इस अनुष्ठान के पहले दिन सोमवार को महिलाओं द्वारा गोपालपुर स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट से कलश यात्रा निकाली गई । दूसरे दिन हवन एवं महाप्रसाद का वितरण हुआ । तीसरे दिन खिचड़ी भोग का का भंडारे आयोजन किया गया । इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने में क्षेत्र के श्रद्धालुओं का संपूर्ण योगदान रहा ।