श्रीराम अकादमी द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
जमशेदपुर । खासमहल के श्यामा इंटर कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस विद्यार्थियों के लिए जमशेदपुर, बिस्टुपुर स्थित श्रीराम अकादमी के तत्वाधान में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमी के डायरेक्टर श्री सुमित कुमार बोरा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।उन्होंने अपने संबोधन में एकाडमी द्वारा संचल संचालित तकनीकी शिक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। आज के दौर में शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उनके साथ तकनीकी शिक्षा का होना कितना अनिवार्य है, इस पर बल दिया। चूंकि एकेडमी ऐसे कई तरह के तकनीकी शिक्षा का संचालन करती है ।जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त तकनीकी ज्ञान होने पर जब 100% प्राप्त होता है ।इस अवसर पर श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस• के• महतो, कॉलेज की शिक्षिका जया मुखर्जी,प्रियंका सिरका,लक्ष्मी टूडू,विशाल गोप के अलावा एकेडमी के फैकल्टी मेंबर विनीत बोरा, निभा कुमारी, सइदा खातून,अनिस नंदी सर उपस्थित थे ।