FeaturedJamshedpur

श्रीमन क्लासेस में हुई माँ वीणापाणि की आराधना

जमशेदपुर। कोल्हान क्षेत्र में अग्रणी शैक्षणिक कोचिंग संस्थान श्रीमन क्लासेस में माँ सरस्वती की आराधना और भोग का आयोजन हुआ। इस आयोजन में कोचिंग के विद्यार्थियों सहित पूर्व छात्र-छात्राओं एवं शहर के प्रबुद्धजनों ने शिरकत किया। साकची में बुद्ध मंदिर के समक्ष मैदान में माँ सरस्वती की प्रतिमा अधिष्ठापित हुई है। बतौर पुरोहित पंडित दिलीप पांडेय ने पूजन संपन्न कराया। कोचिंग के संस्थापक  श्रीमन नारायण त्रिगुण बतौर यजमान मौजूद रहें। अगले दो दिनों तक माँ की पूजा और आरती होगी। शनिवार दोपहर से देर शाम तक बुद्ध मंदिर सभागार में भोग प्रसाद का आयोजन हुआ। प्रसाद ग्रहण में विशेष रूप से विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, खादी बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार सिंह, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य पुष्कर बाला, शिक्षाविद रागिनी भूषण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जुस्को श्रमिक यूनियन नेता रघुनाथ पांडेय, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे, आजसू प्रवक्ता अप्पु तिवारी, बीजेपी महानगर के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद, झारखण्ड छात्र मोर्चा जिला प्रमुख कृष्णा कामत, बीजेपी महानगर प्रवक्ता प्रेम झा, झारखण्ड छात्र मोर्चा सचिव सहित अभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी सहित कोचिंग संस्थान के विद्यार्थीयों की मौजूदगी रही। प्रसाद आयोजन में श्रीमन क्लासेस के शिक्षक कुमार दीप, रश्मि शुक्ला, सुजीत कुमार, पीके दत्ता सहित निरंजन, कृपानंद, पिंटू मिश्रा, जयदेव, अनिल कुमार एवं अन्य की सक्रिय सहभागिता रही। 

Related Articles

Back to top button