FeaturedJamshedpurJharkhandNational
श्राद्धकर्म के सुखा राशन देकर सहयोग किया झामुमो नेता महाबीर मुर्मू ने

जमशेदपुर। बोड़ाम प्रखण्ड अन्तर्गत मुकरूडीह पंचायत के हलुदबनी गांव निवासी तुलसी कुमार महतो के पिताजी का विगत दिनों देहान्त हो गया था। श्राद्धकर्म के लिए झामुमो नेता महाबीर मुर्मु ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उसके आवास पहूंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं उनके परिवार को श्राद्धकर्म के लिए सुखा राशन देकर मदद किया.सुखा राशन मे चावल, दाल,आटा, आलू,प्याज, तेल, सर्फ एवं सभी प्रकार के मसाले शामिल है। मौके पर महाबीर मुर्मू ने पीड़ित परिवार से कहा के आगे भी दुःख सूख में हर संभव मदद करेंगे ।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार ,अश्वनी महतो, मनोज तांती, मानिक महतो, दुर्गा प्रसाद हांसदा, दीनबंधु महतो एवं ग्रामीण उपस्थित थे।