FeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्राद्धकर्म करने में असमर्थ मजदूर परिवार को दीनबंधु ट्रस्ट ने सहयोग किया

जमशेदपुर । दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा शंकोसाई निवासी मजदूर परिवार के श्राद्धभोज तथा विधिविधान को संपन्न कराने में मदद किया गया । ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि गरीब शोकाकुल मजदूर परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में उनका हिम्मत बढ़ाया । विधिवत तरीके से श्राद्धकर्म को करने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी घर जाकर परिवार को राशन सामग्री देकर सहयोग किया । उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि दीनबंधु ट्रस्ट असंगठित मजदूरो के लिए श्रमिक कार्ड और भवन निर्माण मजदूर के लिए कैंप लगाकर झारखंड भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से भी निबंधन करबाने का काम करती है, ताकि उनको सरकार से लाभ मिल सके । पहले से निबंधित मजदूरों को जागरूक कर लाभ दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अधक्ष उत्तम चक्रवर्ती,सुनिता पोयरा,रूबी गोराई, कंचन यादव, नीतीश सरकार, विकास गुप्ता, राकेश दत्ता,जगदीश गोप ,प्रतिमा आदि पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button