श्याम सेवा समिति ने बिष्टुपुर में बांटे तरबूज एवं शरबत
जमशेदपुर। बुधवार को निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर इस भीषण गर्मी को देखते हुए शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा समिति बिष्टुपुर द्वारा करीब 1300 लोगो के बीच तरबूज एवं शरबत का वितरण बिष्टुपुर टेम्पो स्टेंड के पास किया गया। संयोजक मुकेश आगीवाल की अध्यक्षता में करीब 5 घंटे चले इस शिविर में संस्था के पुरुष, महिला सदस्यों समेत समाज बंधुओ ने भी अपना सहयोग दिया। मुकेश आगीवाल ने बताया की श्री श्याम सेवा समिति धार्मिक संस्था हैं, लेकिन समय-समय पर अपने समाजिक दायित्वों को भी पूरा करती है। निर्जला ग्यारस का अपना विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है इस दिन इस प्रकार के कार्य का विशेष फल भी प्रदान होता है। इस शिविर को सफल बनाने में संयोजक मुकेश आगीवाल, उपाध्यक्ष जुगल बाकरेवाल, प्रभाष मूनका, दीपक नागेलिया, कौशल नागेलिया, अशोक नरेडी, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, आशुतोष आगीवाल, माधव आगीवाल, प्रदीप गुप्ता, किशन संघी, समता बाकरेवाल आदि उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था के सचिव अरुण गुप्ता ने दी।