FeaturedJamshedpurJharkhand

शिव शक्ति परिवार: 12 ज्योत्रिलिंग स्वरुप पार्थिव महादेव का पूजन संपन्न

जमशेदपुर: श्री शिव शक्ति परिवार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 15 वा शिव महोत्सव के तहत पहले दिन शनिवार को श्री राम मंदिर टेल्को में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए. प्रातः 11 बजे श्री नंदी ध्वजरोहण के बाद श्री महामृत्युंजय जप व हवन किया गया. 12 बजे से श्री 12 ज्योत्रिलिंग स्वरुप पार्थिव महादेव का कच्चा दूध, दही, घी, शक़्कर, मधु, मौसमी फल का रस से अभिषेकम किया गया. जिसका तकरीबन 108 भक्तों ने लाभ उठाया. संध्या बेला में कथा वाचक मदनजी महाराज और अलोक नाथ योगी जी धार्मिक प्रवचन हुआ. वहीं
रात्रि 12 बजे भगवान शिव व माँ पार्वती गठबंधन एवं लोकाचार द्वारा वर -वधू विवाह विधि-पुरोहित पंडित जीवानंद मिश्र एवं पूज्या मंजू रंजू देवी द्वारा सम्पन्न कराए गए. मौके पर स्थानीय विधायक सरयू राय ने मत्था टेक कर भोलेनाथ से सबके लिए आशीर्वाद मांगा.

Related Articles

Back to top button