FeaturedJamshedpurJharkhand

शिव शक्ति परिवार की ओर से तीन दिवसीय शिव महोत्स्व 26 फरवरी से होगा शुरू


जमशेदपुर। शिव शक्ति परिवार जमशेदपुर श्री शिव शक्ति परिवार के सौजन्य से महाशिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर श्री राम मंदिर टेल्को में एक प्रेष कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें कार्यक्रम कि रूप रेखा प्रस्तुत कि गई। त्रिदिवसीय शिव महोत्सव कि शुरुआत 26 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक श्री राम मंदिर टेल्को में मनाया जाएगा। 26 फ़रवरी को 108 शिव भक्तों के साथ श्री नर्मदेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जप सामूहिक रूप से किया जाएगा। संध्या में अरुण वशिष्ठ महाराज द्वारा शिव प्रवचन किया जाएगा और अर्ध रात्रि बेला में शिव विवाह रश्म कैलाशियों और स्थानीय भक्तोंक के बीच पुरोहित जीवनन्द मिश्र. राजेश मिश्र और कामेश्वर भूदेव द्वारा संपन्न किया जायेगा। 27 फ़रवरी को गरीब धाम से पधारे अलोकनाथ योगी और चित्रकूट धाम से पधारे राम सलोने महाराज द्वारा धार्मिक प्रवचन किया जाएगा। अपराह्न 2 बजे से दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि ए पी एस निम्बाडिया द्वारा किया जाएगा। स्थानीय बाल कलाकारों और कैलाशियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान प्रदान किया जाएगा। 28 फ़रवरी को देवघर से पधारे गर्भ गृह पुजारी शशि मिश्र और महान शिव डांक भक्त राम सागर बाबा कि भी उपस्थिति दर्शनीय होंगी. अपराह्न 11 बजे से 20 हज़ार भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन और अपराह्न 2 बजे से दिव्य व भव्य शिव बारात का नगर भ्रमण किया जाएगा। जिसमें मुख्य आकर्षण 41 फ़ीट लम्बा काँवर, 12 फ़ीट लम्बा त्रिशूल, 21 विद्युत त्रिशूल, 6 फ़ीट ऊँचा डमरू, 6 फ़ीट लम्बा और 4 फ़ीट ऊँचा नंदी आकर्षण का केंद्र होगा। इस बार महाकुम्भ कि प्रतिरुप समुद्रमंथन लोगों को विशेष आकर्षित करेंगी.
बाबा के बारात में घोड़ा, रथ, भूत प्रेत, ट्रेलर पर कलाकारों द्वारा लाइव नृत्य और गीत का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में 9 बजे कार्यक्रम का समापन एक बार पुनः शिव पार्वती वरमाला के साथ सम्पन्न होंगी। मौके पर कैलाशी विजय शर्मा, संतोष कुमार, अजय कुमार, मिथिलेश, रमेश, रजनी सिंह, विनोद, बालमुकुंद, उमेश मण्डल, विजय झा, राजेश मिश्र, उदय, नागेंद्र रॉय, रागिनी, मुकेश करन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button