शिव मंदिर प्रांगण मऊभंडार स्थित बजरंग परिषद भवन में नाम्या स्माइल फाउन्डेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
जमशेदपुर। नाम्या स्माइल फाउंडेशन, डॉ. हर्ष कुमार ईएनटी सेंटर रांची व बजरंग परिषद सेवा सदन मऊभंडार के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नाक, कान व गला रोग परामर्श शिविर, शिव मंदिर प्रांगण मऊभंडार स्थित बजरंग परिषद भवन में आयोजित किया गया। इसमें नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, डॉ. मनीष कुमार, राहुल पाण्डेय, बजरंग परिषद के तमाल महतो, जयंत उपाध्याय, प्रताप जी, प्रकाश जायसवाल, प्रदीप कुमार पिन्टु, मुखिया निताई मुण्डा एवं कल्पना सोरेन, विजय पाण्डेय उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ 180 से ज्यादा लोगों ने उठाया। शिविर की खास विशेषता यह थी कि इसमें बिशेष तौर पर गला नाक और कान के रोगियों की जांच की गई। शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा लोगों की निशुल्क चिकित्सा जाँच के साथ-साथ पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क वितरित की गई। शिविर में दूर दराज से लोग चिकित्सा हेतु आए जैसे बहरागोड़ा, चाकुलिया, जादूगोड़ा, मुसाबनी, धालभूमगढ़ आदि क्षेत्रों से लोग की जाँच की गई तथा इनमें से कई ज़रूरतमंदों को निशुल्क सुनने की क्षमता बढ़ाने वाली मशीन भी दी जाएगी।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा सभी अतिथियों तथा डॉ. हर्ष कुमार ईएनटी सेंटर के सभी सदस्यों को को बुके और नाम्या का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर हर महीने के एक रविवार को पूर्वी सिंहभूम ज़िले के विभिन्न स्थानों में लगाया जाएगा। उन्होंने डॉ. हर्ष कुमार की पूरी टीम का आभार जताया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू,संजय तिवारी, मुकेश हीरा सिंह, राहुल पाण्डेय, हिमांशु मिश्र, रूपेश दुबे, कौशिक कुमार, सुरज प्रसाद, पूर्व पार्षद पूर्णिमा कर्मकार, हीरामनी मुर्मू, नाम्या फाउंडेशन के पुर्णेन्दु पात्र, निधि केडिया, सतप्रीत सिंह और भी अनेक लोग मौजूद थे।