FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शिव मंदिर टोला समीप आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या को लेकर बीडीओ को दिया ज्ञापन.

बीडीओ ने किया शिव मंदिर टोला का निरीक्षण, कहा कि सच में यहां पर पानी की काफी है दिक्कत

जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर के शिव मंदिर टोला की महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिव मंदिर टोला में हो रहे पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया था ज्ञापन को देखते ही अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा शिव मंदिर टोला में जाकर महिलाओं से मिलकर पानी की समस्या को दिखा। जिसमें सभी महिलाओं ने कहा कि शिव मंदिर टोला आंगनबाड़ी केंद्र व आसपास की घरों में पानी का घोर अभाव है यह पानी की समस्या आज से नहीं कई सालों से पानी को लेकर जूझ रहे हैं। इस समस्या को लेकर कई बार प्रखंड कार्यालय आवेदन दिया गया लेकिन शिव मंदिर टोला आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास के घरों के सामने चापाकल नहीं गाड़ कर जहां पानी की समस्या नहीं है वहां पर चापाकल लगाया जाता है । बता दे की लोग दूसरा टोला से पानी लेकर अपने घर का खाना से लेकर कपड़ा धोने का पानी ढोकर लाना पड़ता है। यहां तक की कुछ घरों की महिलाएं पानी खरीद कर लेती है। यह शिव मंदिर टोला में एक आंगनबाड़ी केंद्र है जहां 30 बच्चे नामांकित है यहां पर भी बच्चों के लिए खाना से लेकर पीने का पानी ढोला कर लाना पड़ता है सभी ने बीडीओ से कहा कि पानी की समस्या से सभी परेशान है।आस पास में चापाकल है वह भी खराब पड़ा हुआ है साथी पानी का स्रोत रहे रहने से चापाकल से पानी नहीं निकलता है।वही बीडीओ अमित कुमार और सभी महिलाओं ने शिव मंदिर टोला के अनेक चापाकलो निरीक्षण किया. जिसमें देखा कि चापाकल में पानी का स्रोत नहीं रहने के कारण चापाकल खराब पड़ा हुआ है। एकमात्र वन कॉलोनी में सांसद गीता कोड़ा के द्वारा डीप बोरिंग कर सिंटेक्स लगाया गया है सही समय पर पानी नहीं छोड़ने के कारण आए दिन पानी को लेकर महिलाओं के बीच झगड़ा का उपन्न होता रहता है। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने सभी महिलाओं से कहा कि जल्द से जल्द इस टोला में पानी का समस्या का निदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button