FeaturedJamshedpur

शिलापट तोड़ने के मामले में भाजमो के चार कार्यकर्ताओ को पुलिस ने भेजा जेल।सरयू राय पहुँचे बर्मामाइंस थाना।

जमशेदपुर;सोमवार की रात करीब 1.30 बजे बर्मामाइंस पुलिस ने भाजमो बर्मामाइंस विधायक प्रतिनिधि कमल किशोर,कार्यकर्ता दुर्गा राव,गोलडी सिंह,रंजीत कुमार को पिछले साल बर्मामाइंस लौंग टाऊन रघुबर नगर में शिलापट तोड़ने के मामले में सभी को जेल भेजा इससे गुस्साए विधायक सरयु राय के साथ भाजमो समर्थक बर्मामाइंस थाना पहुचे तब थाना प्रभारी राजू ने जानकारी दी कि सिटी एसपी के आदेश से ही कार्यवाही हुई है और उनसभी को जेल भेजा गया है वही भाजमो के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कही न कही यह साजिश के तहत यह कार्यवाही हुई है क्योंकि अब तक पुलिस ने किसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल नही भेजा हैं इससे यह साफ सिद्ध होता है कि पुलिस किसी के इशारे में काम कर रही है मामला फिर से तूल पकड़ता दिख रहा है पिछले वर्ष पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जयंती पर रघुबर नगर में महिला कार्यकर्ता का इट से सर फोड़ दिया गया लेकिन पुलिस को इसमें अब तक किसी को भी नही पकड़ा।यह खुद में पुलिस पर एक सवाल खड़ा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button