शिक्षा का महत्व
शिक्षा के सरोवर में जब अक्षर, रूपी पुष्प विकसित होगा।
होगा सुवासित मानव जीवन, जन जीवन अशांत रहित होगा ।
मिटेगा तम का निरक्षरता का , साक्षरता जब होगा प्रदीप्त।
होगा सभी का भविष्य उज्ज्वल, जब जलेगी शिक्षा की ज्योति।
होंगे सभी स्वप्न साकार, जब बन जायेगा शिक्षा आधार।
फैलेगी सुख, समृद्धि खुशहाली, हो जायेंगें उच्च विचार ।
शिक्षा है ऐसा अनमोल रत्न, जिसको ना कोई चुरा सकता
स्वयं अभिमत से जितना बांटोगे, नित प्रतिदिन बढ़ता जाता।
शिक्षा के ही बदौलत आज हम , पहुंच गए हैं चांद पर ।
हुआ पूर्ण स्वप्न आसमां में उड़ने का, घर बना सकते मंगल ग्रह पर।
मिट गया जाति धर्म, रंग का भेद, शिक्षा से हुई अनेकों उन्नति।
बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुप्रथाओं से, मिल गई बहु बेटियों को मुक्ति।
सही गलत का बोध कराती, हर विकट परिस्थितियों से बचाती ।
शिक्षा ही ऐसा मार्ग है प्रियवर, जो पशु , मानव में फ़र्क बतलाती।
आओ मिलकर संकल्प करें, शिक्षा का अलख घर घर में जगाएं।
शांतिमय, सुखमय हो चराचर, संकुचित मानसिकता को मिटाएं।
काजल मिश्रा ” कृति ”
गोंडा ( उत्तर प्रदेश )