FeaturedJamshedpurJharkhand

शिक्षक ही सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं : आरडीडीई नारायण प्रसाद विश्वास

जमशेदपुर। श्री बीरबल महाराज ट्रस्ट के द्वारा एस.बी.एम. हाई स्कूल, पोस्ट ऑफिस रोड़ मानगो, में भारत के दूसरे राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर “शिक्षक सम्मान समारोह” समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक श्री नारायण प्रसाद विश्वास, सहायक प्रोफेसर, वूमेंस कॉलेज एवं विभाग संयोजक सह पर्यावरण शिक्षा प्रांत प्रमुख शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास श्रीमती कविता परमार, श्री संजीव कुमार जी सांसद प्रतिनिधि एवं शिव प्रकाश शर्मा, चेयरमैन श्री बीरबल महाराज ट्रस्ट ने श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर को माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर आरडीडीई ने उपस्तिथ शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी राष्ट्र की उन्नति में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती हैं। शिक्षक के आचरण, व्यवहार एवं उसके द्वारा दिए गए ज्ञान का प्रभाव विद्यार्थी के जीवन पर दिखाता हैं। दुनिया कितनी ही विकसित हो जाय अगर सही शिक्षा नहीं दी जाय तो समाज और देश अपनी दिशा भटक जाते हैं एवम अव्यवस्था का वातावरण बन जाता हैं।इसलिए शिक्षकों पर बहुत बड़ा दायित्व रहता हैं कि वे अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए समाज और देश के आने वाले भविष्य को सही संस्कारी और कर्तव्य का पालन करने वाले बनाए।
श्रीमती कविता परमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की रीढ़ होता हैं। कोरोना काल में शिक्षकों की स्तिथि बहुत ही दयनीय हो गई हैं। समाज को भी सोचना चाहिए कि अगर वो शिक्षको का सम्मान नही करेंगे तो बच्चें कहा से करेंगे। आधुनिकता के इस दौर में शिक्षकों पर भी बहुत दबाव बढ़ता जा रहा हैं। नैतिक मूल्यों का दिनों दिन ह्रास हो रहा हैं। इसलिए शिक्षकों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती हैं।
श्री बीरबल महाराज ट्रस्ट एवं विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शिक्षक वो दीपक हैं जो स्वयं अपने को जला कर समाज और देश की रोशनी देता हैं। शिक्षक का पढ़ाया हुआ नैतिकता, अनुशासन, सदाचारी एवं कर्तव्यपरायणता का पाठ ही विधार्थी को जीवन श्रेष्ठ बनाने में काम आता हैं। एक शिक्षक वहीं रह जाता हैं लेकिन उसके दिए हुए ज्ञान से उनके विद्यार्थी जीवन के उच्च शिखर तक पहुंचते हैं।
स्वागत भाषण विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन साउथ प्वाइंट स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मधु मिश्रा ने दिया l मंच संचालन श्रीमती सुनीता मिश्रा और ने किया l
इस अवसर पर 50 अवकाश शिक्षकों एवं साउथ प्वाइंट स्कूल व एस बी एम हाई स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया l
सम्मानित किए गए शिक्षक :-
पo कल्याण जी शर्मा, प्रोo एo पीo सिंह ( प्राचार्य ), श्री राधाकृष्ण सिंह, श्री लाल बहादुर सिंह ज, श्री अर्जुन सिंह, श्री रमण कुमार घोष, श्री जटाशंकर पांडे, श्री अमर कुमार सिंह , श्री शशि भूषणशर्माजी ,डॉ अशोक कुमार, डॉ केo पीo शर्मा, श्री पंचम माझी, सुश्री विमला देसाई, असलम परवेज़ जी, श्री पूर्णेन्दु भूषण सहाय, श्री आरo पीo सिंह, प्रोo जगदीश मिश्रा, श्रीमति सुखविंदर कौर, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना प्रमाणिक, डॉ विशेश्वर यादव, श्रीमती सुप्ति कनोजिया, श्री मिथलेश प्रसाद श्रीवास्तव, मोo ताहिर हुसैन, श्री उमा शंकर पाठक, श्री जितेन्द्र यादव, श्री कंवलजीत सिंह, श्रीमती सुनीता कच्छप, श्री अवनीश कुमार एवं साउथ प्वाइंट स्कूल, एस बी एम हाई स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ l

कार्यक्रम में मुख्यरुप उपस्थित थे। श्री जितेन्द्र मिश्रा, दशरथ चौबे, उमेश, नित्यानंद सिन्हा, विजय तिवारी, मानगो मंडल अध्यक्ष श्री बिनोद राय, अशोक सिंह चौहान, निरंजन सिंह, रविन्द्र सिंह, श्रीमती लक्की सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष उपाध्याय, सुशील पांडे जी, सुनील जोशी, विजय खेमका, संतोष अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, लाला जोशी, प्रताप साहू जी, सुश्री संध्या नंदी जी, श्रीमती रेणु सिन्हा जी, सुमन जी, संजय सिंह जी, संजय सिंह चौहान जी, मोहन चौबे जी और काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं छात्र छात्राओं सहित लोग उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button