FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

शाहिद स्मारक निर्माण समिति जमशेदपुर एवं जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा ने साकची मैं शहीद स्मारक निर्माण हेतु आवेदन उपायुक्त सौपा

जमशेदपुर7शाहिद स्मारक निर्माण समिति जमशेदपुर एवं जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के संयुक्त बैनर तले आज पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष संजीव आचार्य के नेतृत्व में एक स्मार पत्र के माध्यम से साकची मैं शहीद स्मारक निर्माण हेतु आवेदन उपायुक्त के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान अपने पूर्व प्रतिवेदन दिनांक 17 जुलाई 2015 की ओर आकर्षित जिसकी उपायुक्त कार्यालय का पत्रांक संख्या 13405 जिसकी प्रतिलिपि उपायुक्त को सौंपा गया साथी स्मार पत्र के माध्यम से कहां गया कि भारतीय राजनीति के शासन तंत्र में मौजूदा भारतीय लोकतंत्र के स्वरूप में जयप्रकाश नारायण जी का संपूर्ण क्रांति आंदोलन का महत्वपूर्ण योगदान है जहां तक 1974 के छात्र आंदोलन का प्रभाव भारतीय समाज पर बहुत गहराई तक पढ़ा है जो स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है! उपायुक्त महोदय उक्त आंदोलन में पूरे बिहार के साथ जमशेदपुर के छात्रों की शानदार भागीदारी थी और आंदोलन के दौरान 18 जुलाई 1974 के छात्रों का प्रदर्शन पर पुलिस के द्वारा जो गोलियां दागी गई थी इस दमन चक्र के दौरान 3 छात्र शहीद प्रणब मुखर्जी ,राजीव रंजन एवं मोहम्मद मुशीन पुलिस के गोलियों के शिकार हुए थे जिस स्थान पर यह घटना घटी उस स्थान को शहीद चौक साकची बसंत सिनेमा के पास के रूप में जाना जाता है जमशेदपुर वासियों की भावना से जुड़ा हुआ है ऐसी स्थिति में शहादत दिवस 18 जुलाई के पूर्व हम एक बार फिर अपनी मांग दोहराते हुए आपको यह स्मार पत्र रिमांइडर हैं हम लोग यह मांग करते हैं कि आई हॉस्पिटल के समक्ष में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा स्थापित किया जाए एवं उक्त स्थान पर शहीद स्तंभ स्मारक का निर्माण किया जाए इसके अलवा साक्षी पुराना बस स्टैंड जो वर्तमान में स्थानांतरित कर दिया गया है उस जगह में शाहिद स्मारक स्थापित कर सकते हैं अतः आपसे सादर आग्रह है कि जिला प्रशासन इस दिशा में पहल कर शहर के लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करें

Related Articles

Back to top button