FeaturedJamshedpurJharkhand
शहिद जवान मनोहर कुंकल के परिजनों से मिला भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा किया श्रधांलजी अर्पित
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान के नेतृत्व में अमरनाथ में शहीद हुए मनोहर कुंकल के बेल्डीह स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संलिप्त परिवार से मिला और श्रद्धांजली आर्पित की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शहीद मनोहर कुंकल के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए देश हित में अपने प्राण निछावर करने को देश कभी नहीं भुलाएगा तथा सदैव इसका ऋणी रहेगा। परिजनों ने बताया कि शहीद मनोहर कुंकल कारगिल युद्ध में भी अपना योगदान दिया था। वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गये हैं। कल उनका पार्थिव शरीर सुबह 7 बजे कदमा टेालब्रिज होते हुए चाईबासा ले जाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, आयुष कुमार, राहुल कुमार, अनिकेत कुमार आदि मौजुद थे।