शास्त्रः पूजन माँ भारती की आरती ,भव्य रैली के साथ संघर्ष शांति समीती की हिंदू नव वर्ष शुरू
जमशेदपुर ;संगर्ष शांति समिति के तरफ से हिन्दू नव वर्ष पर जुगसलाई सफ्फी गंज मोहल्ला मै शास्त्रः पूजन ,डीप प्रज्जवलित, माँ भारती की आरती की गयी ,इसमे मुख्यः अतिथि के रूप पर शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी के रात्रः अद्यक्ष सूर्य पाठक ,संरचक चंद्र प्रकाश पाठक , झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष गुरुद्वारे के सरदार शैलेन्द्र सिंह जी ने माँ भारती को डीप प्रज्वलित कर के पूजा की !उसके बाद पंडित जी ने मंत्रो के साथ शास्त्रः पूजा किया!फिर माँ भरती की आरती की गयी !और भावयः रैली पूरा जुगसलाई एवं जमशेदपुर मई भगवा रैली निकली गयी और सभी को हिन्दू नव वर्ष की बडाई दी गयी !
इस बीच जैगुआर क्लब के सूरज प्रताप सिंह, अभिनव गोस्वामी, अंकित सकुजा ,अभिषेक श्रीवास्तव, प्रह्लाद पाठक, प्रशांत पाठक ,भीरु ,विकाश सिंह, सिद्धांत मोहन, रोहित ,सचिन, अदि लोग थे !
संगर्ष शांति समिति
झारखण्ड