शालीमार सिटी में रहनेवाले लोगों ने बिल्डर और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया

राजेश कुमार झा
दिल्ली । शालीमार सिटी में दूसरा विशाल जन आंदोलन शालीमार सिटी के निवासियों द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने बिल्डर के खिलाफ और प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया जो उनके द्वारा काफी सालों से जो पेंडिंग वर्क हैं जो काम है उसके लिए वह लगातार प्रशासन और बिल्डर से गुहार की जा रहे हैं बिल्डर के द्वारा जितने भी उनके ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं। जबरन मेंटेनेंस शुल्क लिया जा रहा है पार्किंग बेची जा रही है और पार्किंग विधि का तौर पर अलॉटमेंट नहीं किया जा रहा है। उसके लिए यह आक्रोश जाहिर किया गया हैl
बिल्डिंग की हालत बहुत ही जर्जर होती जा रही है तेज हवा चलने से बिल्डिंग पड़ जाती है बिल्डिंग स्ट्रक्चर ऑडिट की डिमांड लगातार किए जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने डीएम को भी चिट्ठी लिखी है पर आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है,
स्वच्छ जल तक यहां अवेलेबल नहीं है, पिलर जो निवासी के द्वारा चुने गए वय के सदस्य हैं उनको मनोनीत कर कर हैंडोवर नहीं दे रहा है।
इस आंदोलन में हिंदू रक्षा दल के तरफ से अनु चौधरी भी उपलक्ष रहे उन्होंने यहां से ऐलान किया कि वह शालीमार सिटी के निवासियों के साथ हर रूप से लड़ाई में साथ रहेंगे।
जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ तो वह बहुत जल्द डीएम ऑफिस में जाकर अपना प्रदर्शन करेंगे।