शादी के 4 साल बाद पत्नी हो गई लापता
जमशेदपुर । मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 4 के रहनेवाले विकास ने मानगो थानेदार से लिखित शिकायत करके कहा है कि उनकी पत्नी लापता हो गई है. 29 जनवरी को वह काम करने के लिए गया हुआ था. शाम को जब लौटा तब देखा कि पत्नी घर पर नहीं है. इसके बाद उसने थाने पर जाकर घटना की लिखित शिकायत की है । विकास ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम विजय लक्ष्मी बेहरा है. विकास खुद ठेका मजदूरी का काम करता है. घटना के दिन भी वह काम करने के लिए ही घर से गया हुआ था । विकास ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तब बताया कि लक्ष्मी घर की चाभी देकर गई है. उसने कहा है कि वह अपने भाई के घर पर जा रही है. पति को चाभी दे देना । विकास का कहना है कि उसकी शादी 4 साल पहले लक्ष्मी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसका कोई संतान नहीं है. उसकी पत्नी परसुडीह ईलाके की रहनेवाली है । विकास ने जब लक्ष्मी के भाई के घर फोन लगाया तब पता चला कि वह वहां गई ही नहीं है. इसके बाद वह परेशान हो गया. अपने सगे-संबंधियों के यहां जानकारी लेने के बाद अंततः थाने के शरण में गया. मानगो थाने के पुलिसवालों से कहा साहेब मेरी पत्नी लापता हो गई है. खोजने में मदद करिए. अब पुलिस घटना की जांच कर रही है ।