FeaturedJamshedpurJharkhand

शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

जमशेदपुर । बिगत कुछ दिनो से रांची मे मोटरसाइकिल चोरी की वारदात मे अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी आए दिन किसी न किसी का बाइक उचक्के उड़ा ले रहे थे ये लोग आम जनता के साथ साथ पुलिस की भी नींद हराम कर दी थी इन्हे पकड़नेके लिए पुलिस रणनीति तैयार करने मे जुटी थी तभी बुधवार आठ नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मीनाक्षी सिनेमा हॉल के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ राजा पाल मौजूद है पुलिस ने जाल विछा कर राजा पाल को गिरफ्तार कर लिया । उससे पुछताछ में प्राप्त सूचना के आधार पर राजा पाल के मुक्तीधाम स्थित किराये के मकान से एक और चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कि गई तथा चन्दवा (लातेहार) थाना क्षेत्र से एक अन्य अभियुक्त आकाश कुमार को दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि चारों बरामद मोटरसाईकिल क्रमश हिन्दपीढ़ी थाना, लोअर बाजार थाना सदर थाना एवं अरगोड़ा थाना से चुराई गई है। इसके अलावे दोनों अभियुक्तों के द्वारा सुखदेवनगर थाना एवं अन्य थाना क्षेत्र से और मोटरसाईकिल चोरी करने की बात स्वीकारी गयी है जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा छापामारी कि जा रही है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम राजा पाल मुक्तिधाम पंचमुखी मंदिर सुखदेव नगर रांची और आकाश कुमार बारी रामपुर बरनी थाना चंदवा लातेहार का रहने वाला है । इनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है
छापामारी दल में ये पदाधिकारी /कर्मी शामिल थे पु०अ०नि० रजनी रंजन सुखदेवनगर थाना. पु०अ०नि० राज गुप्ता सुखदेवनगर थाना
आ0/3670 अमृत तिग्गा सुखदेवनगर थाना
. आ0/ 2863 दीपक गगराई

Related Articles

Back to top button