FeaturedJamshedpurJharkhand

शहीद सुनील महतो का शहादत दिवस मनाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा : रामदास सोरेन

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वीर शहीद सांसद सुनील महतो का शाहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा 4 फरवरी शुक्रवार को स्थानीय जमशेदपुर स्थित कदमा गणेश पूजा मैदान में प्रातः 10:00 बजे मनाया जायेगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा पुर्वी सिंहभूम जिला के जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन द्वारा इस आशय का निर्देश जिला समिति एवं प्रखंड समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को किया गया है । शहीद सांसद सुनील महतो की पुण्यतिथि सभी प्रखंडों एंव मानगो नगर समिति, जमशेदपुर नगर समिति, जुगसलाई नगरपालिका, चाकुलिया अधिसूचित क्षेत्र समिति के तमाम पदाधिकारियों को सादगी पूर्ण ढंग से राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित का निदेश दिया है। जमशेदपुर नगर के अन्तर्गत सभी केंद्रीय पदाधिकारीगण एंव वरीय नेतागण जमशेदपुर स्थित कदमा गणेश पूजा मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button